गाजियाबाद : ऑनलाइन डेटिंग ऐप से ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 1 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन डेटिंग ऐप ‘ग्राइंडर’ के माध्यम से लोगों को ठगने और बंधक बनाकर उनसे रुपये वसूलते थे।

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को प्राप्त शिकायत में बताया गया था कि पीड़ित को ग्राइंडर ऐप पर चैटिंग के जरिए बुलाकर, उसके कपड़े उतरवाए गए और उसका वीडियो बना लिया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर 1,40,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराया गया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में जांच करते हुए बुनकर मार्ट के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 9,420 रुपये बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिंकू (37), अजय (21) और शुभम उर्फ सम्राट (25) के रूप में हुई है। आरोपी रिंकू के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिसमें उसने एक पीड़ित को बंधक बनाकर उसका नग्न वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली थी।

इस मामले में उसके साथ शामिल अन्य दो अभियुक्तों पर भी इसी तरह की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन ग्राइंडर ऐप के जरिए स्थानीय लोगों से संपर्क कर दोस्ती करते थे और उन्हें विभिन्न तरीकों से झांसा देकर बंधक बनाते थे। इसके बाद, उनका नग्न वीडियो बनाकर परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर रुपये वसूलते थे।

पुलिस ने कहा कि आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

बिजनौर सड़क हादसा :  मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

–आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *