टेलर की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल.!

कृपा शंकर पांडेय चोपन/सोनभद्र-वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर बड़ा हादसा होने से अफरा तफरी मच गया। टेलर की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। अभी तक घायल कहा के थे इसकी जानकारी नहीं हो सकी। हादसे में 2 दुपहिया भी टेलर की जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग घण्टों जाम रहा। मिली जानकारी के अनुसार टेलर प्रीतनगर चोपन से पतवध की तरफ जा रही थी। जैसे ही चोपन बस स्टैंड पर पहुँची वैसे ही टेलर अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे के डिवाइडर से टकराकर उल्टी दिशा में मिठाई की दुकान के पास रखे गिट्टी की वजह से रुक गई। अगर गिट्टी नहीं होती तो शायद टेलर दुकान में घुस जाती। घटना के बात ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर लिया और चोपन पुलिस के आते ही उनको सौप दिया। पुलिस ने ड्राइवर से ही टेलर ट्रक को हटवाकर थाने ले गई। वही स्थानीय लोगों की माने तो ड्राइवर नशे की हालत में वाहन को काबू नहीं कर पाया और हादसा कर दिया। वही ड्राइवर ने नशे से साफ इंकार करते हुए कहा कि लोगों के बचाने के चक्कर मे वाहन हादसे का शिकार हो गई। बताते चले कि बस स्टैंड पर पहले भी बड़ा हादसा हो चुका है जिसमे कई लोगों की जान चली गई थी। उस हादसे के बाद अतिक्रमण पर पुलिस का डंडा चला था इस बार के हादसे के बाद क्या अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का डंडा चलेगा कि नहीं ये देखने वाली बात होगी।

भव्य कांवड़ यात्रा-चोपन घाट पर चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *