वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कराये वृक्षारोपण- मण्डलायुक्त

 

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी. ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक की। बैठक में मण्डला आयुक्त ने जनपद में वृक्षारोपण अभियान हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने विगत वर्ष में किये गये पौध रोपण व उनकी सुरक्षा व जिओ टैगिंग हेतु की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में डी0एफ0ओ0 रेनुकूट, डी0एफ0ओ0 ओबरा, डी0एफ0ओ0 राबर्ट्सगंज, डी0एफ0ओ0 कैमूर वन प्रभाग से जानकारी प्राप्त की, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर मण्डलायुक्त ने चारों डीएफओ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इस दौरान मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जिन विभागों को पौध रोपण हेतु जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार सभी विभाग आज सायं तक पौधों का उठान करने की कार्यवाही सुनिश्चित कर लें, उन्होंने कहा कि पौध रोपण जन अभियान के अन्तर्गत जिन भी पौधों का रोपण किया जा रहा है, उसकी सुरक्षा व्यवस्था और देख-रेख बेहतर तरीके से की जाये, जिससे कि पौधे सुरक्षित रहें।

उन्होंने कहा कि पौधों का रोपण ग्राम सभा के चारागाहों में भी किया जाये और इस अभियान में एन0सी0सी0 एन0एस0एस0 के छात्रों का भी सहयोग लिया जाये, वृ़क्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 55 लाख 46 हजार 728 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण महाभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए लोगों को अधिक से अधिक वृक्षरोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये, वृक्षारोपण अभियान में वृक्ष रोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग मिल-जुलकर प्रयास करें। उन्होंने इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।

एनडीए प्रत्याशी ने किया संकल्प पत्र जारी, निकली बाइक रैली। 

बैठक में जिलाधिकारी बी एन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज प्रमोद तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *