आज 105वे एपिसोड मे मोदी जी के मन की बात से सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुनी ।

दीपक यादव /UK – मोदी जी के मन की बात का कार्येक्रम आज बूथ नम्बर 13 में भारतीए जानता पार्टी के कार्यलय मे सभी कार्यकर्ताओं ने सुना , मन की बात कार्यकर्म में मुख्या अतिथि के रूप मे जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह उपस्थित रहें, आज 105वे एपिसोड मे मोदी जी के मन की बात से सभी कार्यकर्ताओ ने सुनी, आज के कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भैया, नगर महामंत्री मनोज वाधवा,कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल बोरा, राहुल चौहान, कामिल खान गोविन्द मेहता, पुष्कर सिंह बिष्ट जावेद रिजवी भुवान भट्ट अनवार मालिक अनुपम शर्मा, हिमांशु अग्रवाल संतोष अग्रवाल ओंपारकेश ठाकुर,संतोष अग्रवाल सुरेश जीना, बबलू सागर उपस्थित थे, अनिवासी प्रभारी मुख्य आतिथ्य राकेश सिंह ने कहा की इस माह के अंतिम सप्ताह में सभी मण्डल कार्यकारणी , बूथ अध्यक्ष बूथ कार्यकारणी शक्ति केंद्र संयोजन प्रभारि पन्ना प्रमुख का सत्यपान किया जायेगा, भारतीय जानता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भैया ने कहा की सभी कार्यकर्ताओ को लोकसभा चुनावों की तयारियो मे अभी से लग जाना चहिए,उत्तराखंड की सभी सीटों पर भारतीय जानता पार्टी के प्रत्याशी विजय होंगे ।