ट्रेन संख्या 15561/62 दरभंगा- गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का जोगियारा स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी समस्तीपुर।आज समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत जोगियारा स्टेशन पर ट्रेन नं 15561/62 दरभंगा- गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ हुआ ।

इस अवसर पर सांसद, लोकसभा, मधुबनी, अशोक कुमार यादव द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

15561 आगमन- 15:34
प्रस्थान- 15:36
15562आगमन- 22:38
प्रस्थान- 22:40

इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को अधिक सुविधा एवं सहज आवागमन मिलेगा।

जोगियारा एवं इसके आसपास के यात्रियों को सीधे बड़े शहरों से जोड़ने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर रेलवे के अधिकारीगण तथा कई गणमान्य अतिथि एवं आम जन उपस्थित रहे।
————–

बेतिया भाकपा (माले) का विशाल प्रदर्शन।नगर निगम के मेयर गरिमा देवी सिकारिया पर हुये हमले के दोषियों को गिरफ्तार करो - महेन्द्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *