कथारा में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का होगा निर्माण, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी गोमिया : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कथारा में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) के लिए चिन्हित बिजली विभाग की जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उन्हें ड्राइंग और डिजाइन के माध्यम से बनने वाले वर्कशॉप, स्क्रैप स्टोर आदि की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि टीआरडब्ल्यू के निर्माण से गोमिया, पेटरवार, कसमार, बेरमो और नावाडीह प्रखंड के लोगों को लाभ मिलेगा। इससे ट्रांसफॉर्मर मरम्मत की सुविधा नजदीक ही उपलब्ध होगी, जिससे दूरी और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एक वर्ष के अंदर वर्कशॉप से सुविधा मिलने लगेगी। निरीक्षण के दौरान बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार, विद्युत आपूर्ति क्षेत्र धनबाद के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता डी.के. सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष मो. असलम, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, झामुमो नेता नरेश मंडल, गणेश यादव, हेमू यादव, इकबाल अहमद, अशोक यादव और शकील राज भी मौके पर उपस्थित रहे।