पटना एम्स से बेतिया तक बनने वाले नये फ़ोरलेन हाईवे से सफ़र होगा आसान- राधामोहन सिंह

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 01ता.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू जो एम्स पटना से आरंभ होकर बकरपुर (सारण), मानिकपुर (मुजफ्फरपुर), साहेबगंज (मुज़फ्फरपुर) अरेराज (पूर्वी चंपारण) होते हुए बेतिया (पश्चिमी चंपारण) तक जायेगी । इसकी कुल लंबाई 185 किमी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण करने हेतु इसे पाँच इस भागों में विभाजित किया गया है। एम्स पटना से बकरपुर लंबाई 22 किमी बकरपुर से मानिकपुर लंबाई 38.8 किमी है। साहेबगंज से अरराज लंबाई 37.74 किमी।अरेराज से बेतिया- लंबाई 41.88 किमी । मानिकपुर से साहेबगंज लंबाई 44.65 किमी। एम्स पटना-बकरपुर खंड़ के निर्माण हेतु भू-अर्जन एवं डीपीआर की तैयारी प्रक्रियाधीन है। इस खंड में पटना के जे०पी० सेतु के समांतर एक छह लेन पुल (लंबाई 7 किमी) का निर्माण कार्य भी होना है।बाकरपुर मानिकपुर खंड का निविदा बीकेडी कंस्ट्रक्शन को आबंधित को आवंटित किया जा चुका है। करीब 1300 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस खंड में गंडक के ऊपर फोरलेन का एक नया पुल बनाया जाना है ।फरवरी 2024 से कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।मानिकपुर-साहेबगंज खंड जो मानिकपुर (मुजफ्फरपुर) से आरंभ होकर साहेबगंज होते हुए विषधारी माफी (पूर्वी चंपारण) तक जायेगी जो पूर्वी चंपारण जिला के दो गाँव(विषधारी व जगीराहा) से गुजरेगी। उसके लिए 5.41 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण हेतु मुआवजा राशि (11.97 करोड़ रुपये) का अनुमोदन सक्षम प्राधिकार के द्वारा किया जा चुका है। जिसका वितरण अप्रैल माह में होने की संभावना है। करीब 1300 करोड़ रुपये की लागत से इस खंड के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित किया जा चुका है जिसे फरवरी में आवंटित किए जाने की संभावना है। साहेबगंज से अरेराज खंड जो विषधारी माफी (पूर्वी चंपारण) से आरंभ होकर अरेराज (पूर्वी चंपारण) तक जायेगी। यह खंड पूर्वी चंपारण जिले के 34 गाँव से गुजरेगी, जिसके अंतर्गत कुल 198.35 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण डीसीएलआर, अरेराज के द्वारा कराया जा रहा है। इस 34 गाँव में से 22 गाँव के लिए मुआवजा राशि (127.05 करोड़ रूपया) का अनुमोदन सक्षम प्राधिकार द्वारा किया जा चुका है, बाकी गाँव के लिए मार्च तक अनुमोदन प्राप्त होने की संभावना है। करीब 1300 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले इस खंड का डीपीआर की तैयारी प्रक्रियाधीन है।अरेराज बेतिया खंड भी पूर्वी चंपारण जिला के 13 गाँव से गुजरेगी, जिसके अंतर्गत कुल 78.89 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। करीब 1300 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले इस खंड के डीपीआर की तैयारी प्रक्रियाधीन है।एम्स पटना-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज बेतिया के चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण 80 -100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार के लिए डिजाइन किया गया है। इसके निर्माण के पश्चात् एम्स पटना से बेतिया की लंबाई 225 किमी से घटकर करीब 185 किमी० रह जायेगी, जिसे करीब ढाई घंटे में तय की जा सकती है।

रेल मंत्री द्वारा रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2025-26 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को किया गया संबोधित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *