जम्मू के राजौरी में हथियार गोला बारूद के साथ दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी जम्मू/राजौरी– जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के दो ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद फारूक और मोहम्मद नजीर को बुद्धल इलाके के बेहरोट गांव में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाश काफी समय से चल रही थी। पुलिस की कड़ी पूछताछ पर उनके खुलासे पर पास के जंगल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 30 गोलियां, दो हथगोले और कपड़े और एक तार कटर जैसी कुछ अन्य चीजें बरामद की गईं। अनिल भारद्वाज
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे