उज्जवला योजना-गैस रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम

Media House सोनभद्र-दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 1500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सम्बोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार किया गया, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी एन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पूर्ति अधिकारी धु्रव गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं लाभार्थीगण ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना, इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे।
इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है।

योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का लाभ प्राप्त करने के लिये राशनकार्ड का होना आवश्यक है। इच्छुक व्यक्ति जो इस योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन चाहते है उन्हें योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केन्द्र में जमा करना होगा। वर्तमान में जनपद सोनभद्र में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन की संख्या 251,294 है। दीपावली के शुभ अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी स्थानान्तरित की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि उज्जवला योजना के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीब पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल रहे हैं, महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से झेलना नहीं पड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, जो पर्यावरण के लिए बहुत ही आवश्यक है। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली व होली पर्व पर निःशुल्क गैस की रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, जिला पूर्ति कार्यालय के एआरओ पृथ्वीराज सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *