मोबाइल पर वीडियोज़ देखने के शौकीन लोगों के लिए काम की ख़बर
मीडिया हाउस 26ता.मोबाइल पर वीडियोज़ देखने के शौकीन लोगों के लिए काम की ख़बर है। भारत सरकार की ओर से एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है जिसके आने के बाद आप अपने मोबाइल पर बिना इंटरनेट के वीडियोज़ कंटेंट देख सकेंगे। बता दें कि भारत सरकार D2M यानी डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक D2M टेक्नोलॉजी एक तरह से FM रेडियो के समान काम करता है, जहां फोन के भीतर एक खास रिसीवर D2M कंटेंट ले जाने वाली स्पेशल रेडियो फ्रीक्वेंसी को पकड़ कर सकता है। D2M ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी के एलिमेंट का एक मिश्रण है। मोबाइल फोन समर्पित एंटीना का उपयोग करके स्थलीय डिजिटल टीवी सिग्नल कैप्चर कर सकते हैं। D2M ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी को लेकर सरकार की ओर से कहा गया है कि ” साल 2024 के अंत तक इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। D2M टेक्नोलॉजी की मदद से मोबाइल पर बिना इंटरनेट वीडियोज़ और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट देखे जा सकते हैं।