आद्रा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे विद्यालयों और स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा-2024” के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला, वॉकथॉन, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता और सफाई अभियान शामिल थे। रेलवे बोर्ड द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “स्वच्छता शपथ” भी दिलाई गई। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बोकारो रेलवे स्टेशन से रेलवे कॉलोनी तक वॉकथॉन, मानव श्रृंखला और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार, भोजुडीह स्वास्थ्य इकाई द्वारा भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। आद्रा मंडल के रेल सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली, प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे आवासीय परिसरों पर गहन सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारिओं ने स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और सभी को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त, दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल (कैम्पस-II) द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । आद्रा मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा इसी विद्यालय में “स्वच्छ भारत” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कक्षा 7 की सफिया आफरीन ने प्रथम पुरस्कार, कक्षा 8 के तौफीक खान ने द्वितीय पुरस्कार और कक्षा 7 की सुप्रिया कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

स्टील प्लांट में काम करने वाला ठेका कर्मी को चाकू मारकर हत्या 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *