उर्जान्चल नगरी में विश्वकर्मा पूजा की धूम, अद्भुत कारीगिरी को देखने आती है हज़ारों की संख्या में भीड़

कृपा शंकर पांडेय, चोपन/सोनभद्र-देश में कई राज्यों में सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा विधि विधान व बड़े धूमधाम से मनाया गया। वही उर्जान्चल के कई क्षेत्रों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज गूंजती रही। एक तरफ खनन क्षेत्र में स्थित प्लांट में पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। तो दूसरी तरफ उर्जान्चल के विभिन्न पावर प्लांट में पंडितों ने विधि विधान से पूजा कर पावर प्लांट को सुचारू रूप से चलने की विनती की गई।

इसके साथ ही सोनभद्र के मुख्यालय समेत कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजा पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां चोपन रेलवे के अलग-अलग विभागों में तथा ऑटो स्टैंड, प्रीतनगर स्थित विभिन्न गैराज, शो-रूम सहित कई प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई व लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा और भक्ति भाव से पूरे उत्साह के साथ हुई। छोटे-बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मोटर गैराजों, शो-रूम सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। चोपन में विश्वकर्मा पूजा की धूम हर वर्ष की भांति इस बार भी देखने को मिली। नगर में विश्वकर्मा पूजा का माहौल देखते ही बनता है। रेलवे के आईओडब्ल्यू विभाग में विभिन्न प्रकार के कारीगरी का नमूना हर वर्ष भक्तों के लिए प्रस्तुत किया जाता है।

आधुनिक रेलवे और किसानों द्वारा घास काटने की कारीगरी का नमूना देखने लायक होती है। कहा जाता है ना ये अद्भुत कारीगर न होते तो विश्व मे विश्वकर्मा जी न होते, चमत्कार दुनिया भर में न होते अगर विश्व में विश्वकर्मा जी न होते। जी हां अद्भुत कारीगरी का नमूना देखने चोपन नगर व आसपास के गाँव की भीड़ आती है। हज़ारों की संख्या में आये गांव की जनता को प्रसाद का वितरण किया जाता है। पूजा के दिन सुबह से ही मेले में घूमने लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ आते है। आईओडब्लू रेलवे कमेटी के द्वारा मनमोहक राधे कृष्ण जी की झांकी निकाल कर आये हुए दर्शकों को मन मोह लिया। देर रात तक होटलों व रोड के किनारे लगे ठेले पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस खास मौके पर चपे-चपे पर प्रशासन की पैनी नज़र आने जाने वालों पर लगी रहती है। किसी तरह की कोई अप्ररिय घटना न घटित हो इसके लिए प्रशासन दिन रात पेट्रोलिंग करती देखी जा सकती है।

होली/ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *