वोटर चेतना महाअभियान आगामी लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने का प्रमुख माध्यम है

कृपा शंकर पांडेय चोपन/सोनभद्र- मंडल की महत्वपूर्ण बैठक चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में श्याम लाज में संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गान से हुआ । बैठक में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष राकेश मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बैठक का मुख्य विषय वोटर चेतना महाअभियान आगामी लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने का प्रमुख माध्यम है जिसे सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में पुरी जिम्मेदारी से लग कर पुरा करना है । बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी संगठन को चुनाव में विजय उसके मतदाता दिलवाते हैं अतः हम सभी को इस अभियान में 1जनवरी 2024 को 18 वर्ष पुरा करने वाले सभी मतदाताओं का नाम प्रारूप 6 मे ,व अवैध रूप से सूची मे नाम को प्रारुप 7 में भरकर नाम कटवाने का काम बड़े पैमाने पर करना है ।बैठक समापन से पूर्व इसी हफ्ते हुए जुगैल के बूथ अध्यक्ष की हत्या पर आत्मा की शांति हेतु सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरी, प्रदीप अग्रवाल ,डा सुरेन्द्र मौर्य, दिव्यविकाश सिंह बिट्टू , सत्यप्रकाश तिवारी, घनश्याम चौधरी, सोनी रावत, दुलारी देवी, धर्मेन्द्र जायसवाल ,मनीष तिवारी, संदीप पाण्डेय, सत्यदेव पाण्डेय, धर्मेश जैन, कामेश्वर विश्वकर्मा, हिमांशु आर्य, प्रदीप गिरी, रामकुमार सोनी, मनोज सोलंकी, विजय साहनी, विकाश सिंह छोटकु इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री विकास चौबे ने किया ।

जन्माष्टमी उत्सव पर हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में धूमधाम से मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *