मतदाता निर्धारित तिथियों में फैसिलिटेशन सेन्टर पर पहुंचकर करें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सीं सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 एवं विधान सभा उप निर्वाचन,2024 में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों हेतु पोस्टल-बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु उनके जनपद जहां के वे मतदाता हैं, फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किया जा रहा है, जनपद के कार्यालयों में तैनात कार्मिक पोस्टल-बैलेट के माध्यम से निर्धारित तिथि को कार्मिक अपने जनपद के स्थापित फैसिलिटेशन सेन्टर पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं, मतदान के समय मतदान कार्मिक को निर्वाचन ड्यूटी आदेश की छायाप्रति मतदाता पहचान पत्र अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।  जनपद प्रयागराज में 14 मई से 18 मई,2024 तक प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मेरीलुकस गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज 14 कचहरी रोड प्रयागराज में पहुंचकर मतदान कर सकते हैं। जनपद सुलतानपुर में 13 मई से 17 मई,2024 तक प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर व 22 मई से 24 मई,2024 तक प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर सुलतानपुर। इसी प्रकार जनपद झासी में 10 मई से 15 मई,2024 प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज झांसी व 17 मई से 19 मई,2024 प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक रिटर्निग आॅिसर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 14 कलेक्ट्रेट झासी में। जनपद बलिया में 19 मई से 23 मई,2024 प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में स्थापित अतिरिक्त मतदाता फैसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

पाँच नाबालिग लावारीस बच्चों को उनके माता- पिता को सुपुर्द किया गया- नीलू यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *