भारत-बेलारूस के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी लखनऊ-बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक का बुधवार को दो दिवसीय भारत दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने समकक्ष एलेनिक के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत की।बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा एवं व्यापार संबंधों के विस्तार के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा बेलारूस के विदेश मंत्री और भारत के साथ संबंधों के विशेष दूत सर्गेई एलेनिक के साथ एक अच्छी बैठक हुई। इस दौरान हमारे द्विपक्षीय राजनीतिक, व्यापार और आर्थिक संबंधों का जायजा लिया। विकास साझेदारी, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और शिक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही एनएएम, एससीओ और यूएन में क्षेत्रीय स्थिति और सहयोग पर भी चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत और बेलारूस के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और वे व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में सहयोग साझा करते हैं। दोनों देश क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय संस्थानों में भी सहयोग साझा करते हैं।(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)