खनन न्यूज-खनन बैरियर हटते के साथ ही ओवरलोड, बिना परमिट के गाड़ियों के संचालन धड़ल्ले से.? क्षेत्र में बना चर्चा का विषय.?

ओवरलोड वाहनों के साथ-साथ प्लांटों पर भी हो सख्त कार्यवाही.! तभी रुकेगा अवैध.?

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र– प्रमुख सचिव के सख्त आदेश निर्देश के बाद वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग लोढ़ी टोल प्लाजा स्थित खनन विभाग के बैरियर के हटते के साथ बड़े पैमाने पर ओवरलोड, बिना परमिट, बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों का संचालन धड़ल्ले से शुरू होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.? चर्चा है कि बैरियर के हटते के साथ ही धड़ल्ले से लोकेशन के आधार पर ओवरलोड, बिना परमिट, बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों का धंधा शुरू हो गया है.?

सूत्रों की माने तो सोनाचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा प्रमुख सचिव से मिलकर ओवरलोड गाड़ियों, बिना परमिट के गाड़ियों, वीआईपी गाड़ियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा पास कराए जाने.? कार्यशाली संदिग्ध होने.? एवं अवैध बैरियर के संचालक को लेकर विज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की थी.? ओवरलोड गाड़ियों, वीआईपी गाड़ियों के संचालक को लेकर गाड़ियों को यूनियन के लोगों द्वारा पकड़वाया भी गया था.? किंतु बैरियर हटते के साथ ही पुनः धड़ल्ले से ओवरलोड गाड़ियों का संचालन होना.? लोगों का मौन बने रहना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना गया है.?

खनन से समाधान हेतु संयुक्त टीम द्वारा ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारण, खनन पट्टा धारकों के साथ बैठक

चर्चा है कि अब बड़े पैमाने पर लोकेशन देकर खुलेआम ओवरलोड गाड़ियों का संचालन हो रहा है.? सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है अब विरोध करने वाला व रोकने वाला कोई नहीं है.? मामले को शासन प्रशासन गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अवैध परिवहन, बिना परमिट, बिना नंबर प्लेट के वाहनो, लोकेशन करताओं के साथ-साथ प्लांट मालिकों पर भी सख्त कार्यवाही करें। तभी अवैध ओवरलोड, बिना परमिट, बिना नबर प्लेट की वाहनों का संचालन पर रोक लगेगा, घटना दुर्घटना सरकारी राजस्व की चोरी पर अंकुश लगेगा.?

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्या सुमंगला योजना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *