मामूली विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, मामूली विवाद में युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना सिटी इलाके का है। जहां दो गुटों में किसी बात को लेकर हुआ विवाद इस स्तर पर पहुंच गया कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वही यह पूरा मामला अगम कुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी का है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय युवक विक्की कुमार के रूप में हुई है। वही इस मामले को लेकर सिटी DSP एस आर सारथ ने बताया कि बीते देर रात दो पक्षो में किसी बात के झगड़े को लेकर विक्की पर चाकू से वार किया गया जिसमें वह घायल हो गया था। उसे घायल अवस्था में इलाज़ हेतू भर्ती कराया गया था जहां इलाज़ के क्रम में उसकी मौत हो गयी। DSP ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है। वहीं उसके आपराधिक प्रवृत्ति का होने की बात भी सामने आई है जो जेल से छूट कर बाहर आया था। फिलहाल जिन लोगो ने घटना को घटित किया है उसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

भाजपा विधायिका रश्मि वर्मा ने दिखायी दरियादिली, काफिला रोक कर सड़क दुर्घटना में घायल को भिजवाया अस्पताल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *