ऑपरेशन मुस्कान के तहत 8 घण्टे के अन्दर 3 गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.सोनभद्र- लोकनाथ पुत्र भोला मदेशिया, निवासी ग्राम खैरटिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना ओबरा पर तहरीर दी गई कि मेरा पुत्र विकाश उम्र 12 वर्ष व उसके गांव के ही रामसूरत के पुत्र मनोज उम्र 14 वर्ष व ग्राम खैरटिया के ही रहने वाले मनमोहर के रिस्तेदार महेन्द्र के पुत्र सुजीत उम्र 10 वर्ष जो घर से स्कूल के लए निकले थे किन्तु अभी तक घर नही आये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 95/2023 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में गुमशुदा बालको की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक ओबरा द्वारा तत्काल पुलस टीमें गठित कर बालको की खोजबीन हेतु निकाली गयी ओबरा पुलिस के अथक प्रयास से मात्र 08 घण्टे के भीतर बालको की बरामदगी थाना कोन क्षेत्र के चकरिया चौकी के पास से बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । गुमशुदा बच्चे को सकुशल वापस पाकर बच्चे के परिजनों एवं आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । उक्त बच्चे की बरामदगी कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा, उ0नि0 श्रीराम यादव उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, हे0का0 इमरान खाँ, हे0का0 हेमन्त बारी शामिल रहें ।