अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे व सार्वजनिक स्थानों पर आदेश की प्रति चस्पा

मीडिया हाउस चोपन/सोनभद्र-थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में दिनांक 10.03.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 171/2024 धारा- 60/63 EX ACT व धारा 419,420,467,468,471,120B भादवि की विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त वाहन स्वामी कुलदीप सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी डीग थाना शाहाबाद जिला कुरूक्षेत्र (हरियाणा) मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा है। अभियुक्त कुलदीप सिंह उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र से दिनांक 13.01.2025 को धारा- 82 सीआरपीसी का आदेश (उदघोषणा आदेश) प्राप्त किया गया। जिसका तामीला विशेष वाहक उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा नियमानुसार धारा- 82 सीआरपीसी के आदेश की प्रति अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर नियमानुसार मुनादी कराया गया । अभियुक्त कुलदीप सिंह उपरोक्त यदि दिनांक 13.02.2025 तक माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण नही करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय के आदेश से धारा- 83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही किया जायेगा।

संगीता हत्याकांड: दोषी पति-सास को उम्रकैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *