जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज का किया औचक निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कालेज के कमरों में जाकर देखा और स्थिति का जायजा लिया, विद्यालय परिसर में खाली स्थानों पर कमरे बनाने के साथ ही विद्यालय परिसर में छात्राओं हेतु खेल-कूद की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाचार्या को निर्देशित किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दिये जा रहे शिक्षण कार्य आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित शिक्षकगणों को छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिये जाने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा-6 से 8 तक के छात्राओं को निःशुल्क वितरण होने वाले किताबों को देखा और उसके सम्बन्ध में शिक्षिका से जानकारी प्राप्त की, शिक्षिका द्वारा बताया गया कि 50प्रतिशत छात्राओं को निःशुल्क किताबों का वितरण कर दिया गया है और शेष किताबों का वितरण छात्राओं में किया जा रहा है, इस मौके पर खेल-कूल सामग्री को देखा और निर्देेशित किया कि अच्छे किस्म के सामान उपलब्ध कराया जाये। एम0डी0एम0 के तहत छात्राओं को दिये जा रहे भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली और मौके पर जाकर किचन की स्थिति का जायजा लिया और भोजन के गुणवत्ता के सम्बन्ध में उपस्थित शिक्षिका से जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीने हेतु शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्टाक रूम, प्रयोगशाला आदि को देखा और कालेज के प्रयोगशाला को और बेहतर बनाने के लिए प्रधानाचार्या को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि कालेज में प्रयोग हेतु फर्नीचर व अन्य सामग्री खरीदी जाये, उस सामग्री को क्रय किये जाने से पहले ही उसकी गुणवत्ता को सैम्पल के रूप में देख लिया जाये, जिससे की सैम्पल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी प्रकार से कालेज परिसर के कमरों, दरवाजे व खिड़की सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक कराने के निर्देश प्रधानाचार्या को दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कालेज के प्रधानाचार्या को निर्देशित करते हुए कहा कि कालेज परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के साथ ही पीने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराया जाये।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में "अगस्त क्रांति" स्मृति दिवस एवम "पंच प्रण" शपथ समारोह का हुआ आयोजन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *