नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश में भी खुले रहेंगें-अपर जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 11ता.सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी/प्र0अ0,(स्था0नि0) सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि विशेष कार्याधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए जनपदों में नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुले रहेंगें, ताकि प्रत्याशियों को उपर्युक्त प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने में एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। उन्होंने समस्त सम्बन्धित को सूचित किया है कि जनपद के समस्त नगरीय निकाय कार्यालय एवं तहसीलदासर कार्यालय व सम्बन्धित विभगीय कार्यालय नगरीय निकाय निर्वाचन से सम्बन्धित नामांकन की निर्धारित अवधि में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुला रखा जाये, जिससे प्रत्याशियों को अदेयता/जाति प्रमाण-पत्र निर्गत कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।