2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 29ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस व थाना ओबरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया, मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर झारखण्ड के रास्ते कोलकत्ता जा रहे हैं । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा रेलवे क्रासिंग ओबरा के पास से ट्रक संख्या HR-47-B-4127 में लोड 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “333 GOLD PURE GRAIN WHISKY” की बरामदगी मय फर्जी दस्तावेज के 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-143/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर गाड़ी बदेसरा स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, लेकिन गाड़ी साहिब सिंह चलवाते है तथा वे ही यह शराब कंटेनर ट्रक में लोड करवाकर सिरमौर हिमांचल प्रदेश से कोलकत्ता भिजवा रहे थे ।









