घटित लूट की घटना में शामील एक अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के पुरानी सोनबरसा रोड में रात्रि करीब 11.00 बजे के आस-पास एक व्यक्ति का अपाचे मोटरसाईकिल दो अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट लिया गया था। जिस घटना घटना के सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मानवीय एवं तकनिकी आसूचना के आधार पर घटना कारीत करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया गया। साथही अपराधियों के गतिविधि पर निगरनी भी रखा गया। इसी कम में दिनांक-12.11.2024 को थानाध्या सीतामढ़ी थाना पु०नि० विनय प्रताप सिंह एवं भासर पिकेट प्रभारी पु०अ०नि० अनुराग कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए बरियारपुर के पास से अपराधी मो० चाँद पिता मो० बच्चू सा० वार्ड नं0-05, थाना-मेहसौल, जिला-सीतामढ़ी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मो० चाँद का दुसरा साथी अमन कुमार भागने में सफल रहा। जिस संदर्भ में सीतामढ़ी थाना कांड सं0-773/24, दिनांक-12.11.2024, धारा-317(2) (4) BNS एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सीतामढ़ी में लूट, अवैध शराब की तस्करी एवं अपराध की योजना बनाने के कई कांड दर्ज है।
> गिरफ्तार अपराधी का नाम-पता
1-मो० चाँद पिता-मो० बच्चू, सा० वार्ड नं0-05, थाना-मेहसौल, जिला-सीतामढ़ी।
> गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास :-
1. सीतामढ़ी थाना कांड सं0-387/22 दिनांक 13.06.2022, धारा-414 भा०द०वि० 2. सीतामढ़ी थाना कांड सं0-750/24, दिनांक 05.11.2024, धारा-309(4) BNS
सीतामढ़ी थाना कांड सं0-773/24, दिनांक-12.11.2024, धारा-317 (2) (4) BNS एवं 25 (1-बी) ए
/26/35 आर्म्स एक्ट • बरामद समान का विवरण-
1-देशी कट्टा- 01
2-जिन्दा गोली- 01
3-मोटरसाईकिल 01
> छापानरी टीम में शामिल पुलिसकर्मी-
1- पु०नि० विनय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सीतामढ़ी थाना। 2-पु०अ०नि० अनुराग कुमार, भासर पिकेट प्रभारी, सीतामढ़ी थाना।
3-सिपाही-978 नवीन कुमार
4-सिपाही-1134 बंटी सिंह
5-गृहरक्षक 15788 शैलेन्द्र कुमार झा