एक चलती बाइक में भयंकर आग लग गई,समय रहते बाइक सवार लोग नीचे उतर गए और उनकी जान बाल बाल बच गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.बेगूसराय। बेगूसराय में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक में भयंकर आग लग गई। हादसे के वक्त बाइक पर पति-पत्नी और उनकी डेढ़ साल के बेटी सवार थे। गनीमत रही की समय रहते बाइक सवार लोग नीचे उतर गए और उनकी जान बाल बाल बच गई हालांकि बाइक बीच सड़क पर धू-धू कर जल गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है। बताया जा रहा है कि वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के रहने वाले नीरज कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक से 14 माह की बेटी का इलाज कराने बेगूसराय आए थे। बेटी को डॉक्टर से दिखाने के बाद दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी लोहिया नगर ओवर ब्रिज पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई। पहले तो नीरज को बाइक में आग लगने की जानकारी नहीं हुई लेकिन बगल से गुजर रहे राहगीर ने बाइक में आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद नीरज कुमार ने बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और जान बचाकर पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से दूर चले गए। उनकी आंखों के सामने ही बाइक धू-धू कर जल गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में नरकटियागंज के रौशन कुमार ने "अर्थव्यवस्था के सतत विकाश में महिला सशक्तिकरण की भूमिका: मे टॉपिक पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *