भाकपा-माले के प्रखंड सचिव कामेश्वर राम के नेतृव में बिंदे राम की अध्यक्षता में सैकड़ों गरीबों का बैठक आयोजित

मधवापुर/मधुबनी मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 12ता.मधवापुर प्रखंड के रैयमा गांव में भाकपा-माले के प्रखंड सचिव कामेश्वर राम के नेतृव में बिंदे राम की अध्यक्षता में सैकड़ों गरीबों का बैठक आयोजित.

हक दो-वादा निभाओ अभियान” के तहत 23 सितंबर को मधवापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. गरीब है,गरीबी का प्रमाण पत्र दो- दो लाख रुपये सरकारी अनुदान दो
भूमिहीन है,5डिसमल बास भूमि और पक्का मकान दो के नारों के तहत बिशाल प्रदर्शन के लिए आयोजित बैठक को भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ,सुरेंद्र राम, नरेश राम, तिरपीत राम, प्रसादी राम, योगी चौपाल वगैरह ने संबोधित किया.
बैठक में अरबल के माले नेता सुनील चंद्र बंशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, ऊनके हत्यारो को अबिलंब गिरफ्तार करने का मांग किया गया।

जनता दरबार कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं/शिकायतों से अवगत हुए जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *