अधिवक्ता अशोक दुबे के निधन पर शोक का लहर l

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी,नगर के अस्पताल रोड निवासी अशोक कुमार दुबे अधिवक्ता की मृत्यु मंगलवार को हुई वे कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे। वे महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज के इतिहास विभाग मे प्राध्यापक थे। वित्त रहीत प्राध्यापक रहना उन्हे रास नही आया तथा कालेज की राजनीति मे वे अपने को असहज महसूस किये और बाद में वकालत पेशा की ओर मूड गये। वकालत उन्हे विरासत मे मिली थी। ।वे बहुत दिनो तक भूमिहार ब्राह्मण छात्रवास के सचिव भी रहे थे। उनका स्वभाव बहुत ही विनम्र था । 18 फरवरी की रात्री हृदयगति रूक जाने से उनका निधन हुआ । निधन पर काफी लोगो ने शोक व्यक्त किया।शोक व्यक्त करने वालो मे अधिवक्ता धनंजय सिन्हा, राजीव शंकर वर्मा, मिथिलेश वर्मा, रमेश सिह,अशोक श्रीवास्तव, रामजय प्रताप सिह,पूर्व प्राचार्य विनय वर्मा, प्रोफेसर रत्नेश आनंद, प्रो जगदीश विद्रोही,अधिवक्ता शिवपूजन राउत आदि शामिल रहे l

छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *