पटना की महिला को लूटने वाले बदमाश से बदमाश ए हमलावर तो मार दी गोली, परसा बाजार थाना क्षेत्र के मांगलिकचक के पास हुई घटना, युवती को भगाया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.बिहार। परसा बाजार थाना इलाके के मंगलीचक के पास महिला से लूटपाट करने वाले बदमाशों से बचाने गए एटीएस को जवान को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने की सुबह घटना को अंजाम दिया. घायल जवान रवि कुमार सोनार का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि जवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.एटीएस डॉग स्क्वायड में तैनात कुछ जवान प्रशिक्षण के लिए दो गाड़ियों में पटना से रांची के लिए निकले थे. दोनों गाड़ियां की सुबह करीब नौ बजे परसा बाजार थाना के मंगलीचक के पास पहुंची. पीछे चल रहे वाहन में सवार एटीएस के जवानों ने देखा कि बाइक सवार दो अपराधी हथियार के बल पर ऑटो सवार एक महिला को लूटने की कोशिश कर रहे हैं. सभी जवान सादे कपड़े में थे. उनके पास हथियार नहीं थे. घायल जवान को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.परसा बाजार थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि ऑटो चालक सहित महिला और उनके पति एटीएस इंस्पेक्टर और प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. कई सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है.पकड़े जाने के डर से मारी गोली दिनदहाड़े लूट होती देख एटीएस जवान रवि कुमार सोनार ने गाड़ी से नीचे उतर बदमाशों को ललकारा और उन्हें दबोचने की कोशिश की. तभी पकड़े जाने के डर से एक अपराधी ने जवान पर गोली चला दी. गोली रवि कुमार के पेट में लगती हुई बाहर निकल गई. बाद में अपराधी कई राउंड फायरिंग करते हुए बाइक से फरार होने में सफल हो

थाना परिसर में पुलिस पब्लिक की हुई बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *