गेहूं पिसवाने जा रही महिला को टेंपो ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.बिहार : बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर गेहूं पिसवाने जा रही महिला को टेंपो ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका कैला गांव निवासी विशुन पासवान की 39 वर्षीया पत्नी फूलवा देवी है.परिजनों ने बताया कि शाम को गेहूं पिसवाने के लिए आटा मिल जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान टेम्पो ने उन्हें धक्का मार दिया. आसपास के लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे