जमीन पर गिरे इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से जला

कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र – जुगैल थाना क्षेत्र केअंतर्गत एक युवक इलेक्ट्रिक शॉट की जद में आने के बाद गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मंच गया। वही दर्द से छटपटा रहे युवक को प्राथमिक इलाज़ के लिए चोपन सीएचसी सेंटर लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा युवक का इलाज़ चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार संतोष (35) पुत्र लालबहादुर निवासी चौरा का रहने वाला है। पानी की ज़रूरत के लिए जैसे ही वो समर्सिबल चालू करने पहुंचा ही था कि ज़मीन पर गिरे इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से जल गया जिसे आननफानन में चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टर अभय ने बताया कि इलेक्ट्रिकल बर्न का केस है। युवक के घर पर केवल तार छिला हुआ था जिससे उसको करंट लग गया। फिलहाल युवक की हालत सामान्य है। बर्न विभाग में भर्ती कर युवक का इलाज़ चल रहा है ।

उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की मुख्य थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश को संजोना- प्रभारी मंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *