दुर्गा पूजा मेला देखकर अपने घर लौट रहे युवक को वेखौफ अपराधियों ने मां और बहन के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतारा

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। बेलगाम अपराधियों ने दुर्गा पूजा मेला देखकर लौट रहे युवक को मां और बहन के सामने गोली मारकर कर मौत के घाट उतारा दिया। घटना घोड़ासहन ढाका पथ के लौखान बलान चौक के निकट कि बताई जा रही है। मृतक कि पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी 22 वर्षीय सुशील कुमार पिता विदेशी कुशवाहा के रूप में कि गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक भेलवा बाजार से अपने मां और बहन के साथ मेला देखकर अपने घर लौट रहा था इसी बीच पहले से धात लगाए चार पांच कि संख्या में अपराधियों ने रोका और थप्पड़ जड़ दिया जब युवक अपने पाकेट से मोबाइल निकालने का प्रयास किया तो अपराधियों ने पेट में गोली मार दिया और बाईक लेकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन मोटरसाइकिल कि रोशनी को देखते ही बाईक छोड़कर सभी अपराधी भाग निकला। राहगीर मोटर – साइकिल सवार घटना कि नजाकत को देखते हुए अपने बाईक से ईलाज के लिए अस्पताल ले ही जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार के द्वारा परिजनों को घटना के संबंध में सुचना दिया गया सुचना पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव देखकर दहाड़ मार मार कर रोने मां और पत्नी रह रह कर बेहोश हो रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ। घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। विदित हो कि वलान चौक पर पुर्व में भी अपराधियों के द्वारा कई घटना को अंजाम दिया जा चुका है । मृतक का भेलवा बाजार पर इलेक्ट्रिक कि दुकान चलाता था। फिलहाल परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।