'आप' विधायक दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर 'घटिया राजनीति' का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक भारतीय जनता पार्टी पर “घटिया राजनीति” करने का आरोप लगाया।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ईवीएम पर सवाल उठाने और भाजपा पर गड़बड़ी करने की संभावना जताने पर ‘आप’ प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने सहमति जताई। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “दिल्ली चुनाव में भाजपा सबसे निचले स्तर की घटिया राजनीति के सारे स्तर पार कर चुकी है। इस बार का चुनाव भाजपा नहीं, बल्कि चुनाव आयोग और पुलिस लड़ रही है। उनकी कोशिश है कि किसी भी तरीके से चुनाव को खराब किया जाए।”

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल के चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र बताए जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग “इससे भी ज्यादा कुछ हो सकता है”।

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की 70 में से 55 विधानसभा सीटों पर जीत के दावे पर दुर्गेश पाठक ने कहा, “मुझे लगता है कि इससे ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी।”

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 55 सीट जीतने की संभावना जताई थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही है। लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें, सभी वोट करने जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं, तो यह 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं।”

उल्लेखनीय है दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को होगा। सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान है। नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।

रायपुर दक्षिण सीट पर थमा प्रचार, सीएम विष्णु देव साय ने किया जीत का दावा

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *