वाल्मिकीनगर बैराजों से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद अब पूरे राज्य पर जल प्रलय का भारी खतरा मंडरा रहा

मीडिया हाऊस 30ता.बिहार में बीरपुर और वाल्मिकीनगर बैराजों से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद अब पूरे राज्य पर जल प्रलय का भारी खतरा मंडरा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि बिहार सरकार ने रविवार को बीरपुर और वाल्मिकीनगर बैराजों से भारी पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
उन्होंने बताया कि रविवार को सीतामढी जिले के मधकौल गांव में बागमती नदी का तटबंध टूट गया, जिसकी मरम्मत की जा रही है. सीतामढ़ी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रिची पांडे ने कहा, “इस घटना के कारण, ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और मरम्मत कार्य जारी है.अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.” न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीरपुर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण शनिवार की रात गोपालपुर के पास कोसी पूर्वी तटबंध से भी रिसाव की सूचना मिली, जिसे जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के इंजीनियरों ने दुरुस्त कर दिया.