दुद्धी-दुकानों का ताला तोड़कर चोरी, घटना से व्यापारियों में दहशत-व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ

मीडिया हाउस दुद्धी-चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत दुद्धी बाजार में 6/7 फरवरीकी रात में दुद्धी विंडमगंज N/H मुख्य मार्ग पर स्थित अलग-अलग दो दुकानों के दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी की घटना का होने से स्थानीय व्यापारियों में भय व्याप्त है। चोरी की घटना के संबंध में अनूप कुमार उर्फ डायमंड व राजा जायसवाल ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को देकर मांग किया है कि चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।
चोरी की घटना के संबंध में व्यापारियों ने लिखित आवेदन पत्र दिया है कि एक व्यापारी के यहां से बक्से में रखा नगद10000 रूपये व आवश्यक कागजात और दूसरे व्यापारी के यहां से बक्से का ताला तोड़कर 27000 रुपए नगद चोरों ने चोरी कर फरार हो गए चोरी की घटना की जानकारी जब सुबह 7फरवरी कोदुकानदार दुकान खोलने आए तो दुकान व बक्सा का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए । व्यापारियों के यहां चोरी की घटना होने पर खेद व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ व महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य ने पुलिस विभाग से रात्रि में पुलिस गस्त बढाने की माग करते हुए । अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने की मांग किया हैं।