दौसा जिले में 2100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट, बिछेगा उद्योगों का जाल: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

दौसा, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के दौसा जिले में 2100 करोड़ रुपए का कई कंपनियां और व्यापारियों द्वारा इन्वेस्टमेंट लाने की सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है।

जयपुर में होने वाली इन्वेस्टमेंट मीटिंग से पहले दौसा में इन्वेस्टमेंट के लिए इन्वेस्टरों के साथ एमयू साइन किए गए। इस दौरान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

राइजिंग राजस्थान के तहत दौसा में हुई इन्वेस्टर मीटिंग के दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि दौसा जिला व्यापार के लिहाज सुलभ और भौगोलिक दृष्टि से समृद्ध जिला है। यहां से रेल मार्ग सड़क मार्ग सुलभ है क्योंकि दौसा जिला अब रेल और सड़क मार्ग के चलते लगभग पूरे देश भर से सीधे जुड़ गया है। जिसके चलते अब इन्वेस्टरों का भरोसा दौसा की ओर आने लगा है। यही कारण है कि दौसा जिले में 2100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है। यहां की भौगोलिक स्थिति पूरी तरह दिल्ली एनसीआर की तरह हो जाएगी।

राठौर ने आगे बताया कि दौसा जिला दिल्ली मुंबई कॉरिडोर पर स्थित हैं। दौसा जिले में होकर दौसा होकर दो एक्सप्रेस हाईवे निकलते हैं। एक जाम नगर को जाता है तथा दूसरा मुंबई को जाता है। हर तरीके से यहां जमीन उपलब्ध है। यहां पर सोलर ऊर्जा और रिन्यूअल एनर्जी हो सकती है।

दौसा जिले के बारे में राठौर ने कहा कि यहां पर एग्रो प्रोडक्ट भी अच्छी मात्रा में होता है। यहां का बाजार पूरे देश भर में विख्यात है। ऐसा बाजार कहीं भी नहीं होता। यही कारण है कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट के लिहाज से काफी उपयुक्त स्थान है और आने वाले चार साल में राजस्थान में इन्वेस्टमेंट की अपार संभावनाएं निकाल कर आएगी, जिसके लिए सरकार भी पूरी तरह तैयार है। आने वाले चार सालों में राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तहत बड़ी मात्रा में परिवर्तन होगा।

सामान्य रक्त परीक्षण से भी पहचाना जा सकता है गर्भवती को है प्रीक्लेम्पसिया या नहीं: शोध

–आईएएनएस

एकेएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *