यूपी: फिरोजाबाद में वृद्ध की गला रेत कर हत्या, परिजनों का हंगामा

फिरोजाबाद, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पालतू पशु की रखवाली कर रहे वृद्ध की हत्या कर दी गई। मृतक के नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की शर्त रखी गई है।

फिरोजाबाद के लाइनपार थाना के मेहताब नगर इलाके में वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मायाराम था। 68 साल के मायाराम भैंसों की रखवाली करते थे।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने बदमाशों की गिरफ्तारी के बिना शव को कब्जे में न लेने की शर्त रख दी।

नाराज जनों को काबू करने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मायाराम, जिनकी उम्र 68 वर्ष हैं, उनके बड़े लड़के ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पिता की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर सात नामजदों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि परिजनों ने इससे पहले भी नामजद आरोपी को लेकर शिकायत की थी। परिजनों ने हेड कांस्टेबल सुधीर की शिकायत की जिसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हुई है, नामजदों के एक-दो परिजन पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि वृद्ध की हत्या को लेकर पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। पुलिस टीम का गठन करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

–आईएएनएस

एससीएच/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *