मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही के चचेरे भाई सन्नी शाही की हत्या, आपसी विवाद में चाकू से गोदा

मीडिया हाउस 12ता.मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर फतेहपुर स्थित बैकुंठपुरी इलाके में शुक्रवार की रात चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के चचेरे भाई अभिषेक शाही उर्फ सन्नी (38) की हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. छानबीन में पता चला कि चाकू घोंपकर हत्या की गई है. शरीर के कई जगहों पर चाकू का जख्म था. शरीर खून से लथपथ था.मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक की हत्या आपसी विवाद में चाकू गोदकर की गई है. कांटी थाना के चैनपुर-फतहपुर रोड में एक नेता के घर के पास से सन्नी का शव देर रात पुलिस ने बरामद किया. कांटी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. हत्या के विरोध में सन्त्री के परिजनों ने कांटी थाना पहुंच कर हंगामा किया.घटना के संबंध में बताया जा रहा कि फतेहपुर चौक पर आपसी विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई, जिसमें अभिषेक शाही उर्फ सन्नी की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला मौके से भाग निकला. जिसके बाद मौके पर पहुंची कांटी पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के घर पर छापेमारी की.औराई थाना के शाही मीनापुर का रहने वाला सन्त्री गन्त्रीपुर में रहता था. सन्त्री आशुतोष शाही के समय से ही जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था. साथ ही अलग से भी प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता था. कांटी पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने मौके व कांटी थाना पहुंच कर मामले की जांच की.

संयुक्त बाममोर्चा का धरना संपन्न ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *