मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 26ता.रविवार को पाकिस्तान में दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इन दुर्घटनाओं में 11 शिया मुस्लिम तीर्थयात्री भी शामिल थे. अधिकारियों ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है.
पहली दुर्घटना तब हुई जब लगभग 70 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस मकरान तटीय राजमार्ग पर पलट गई और खाई में गिर गई. पुलिस के अनुसार, यह बस इराक से ईरान होते हुए लौट रही थी.
यह दुर्घटना बलूचिस्तान प्रांत में कराची से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए