एक पोखर से ऑटो ड्राइवर की डेड बॉडी बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब कहीं न कहीं से अपराध से जुड़े हुए मामले सामने नहीं आते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक पोखर से ऑटो ड्राइवर की डेड बॉडी बरामद की गई। जसिके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनके तरफ से इस घटना को हत्या बताया जा रहा है। मिली जानकरी के अनुसार, बेला थाना क्षेत्र के वियाडा स्थित पोखर के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब लोगो ने पोखर के पानी में एक डेड बॉडी को तैरते हुए देखा जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने बेला थाना पुलिस को दी। सुचना के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में चिख पुकार मच गई। इस मामले में मृतक अजीत कुमार के चाचा ने बताया कि- वह मूल रूप से पियर थाना क्षेत्र के बंदरा का रहने वाला है और काफी समय से मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में रहकर ऑटो चलाता था और एक नया ऑटो लेने की सोच रहा था इसी बीच आज उसका डेड बॉडी बरामद हुआ है। वहीं उन्होंने अपने भतीजे की हत्या की आशंका जाहिर की है।









