कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों को कक्षा 09 में नामांकन कराने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करेगा जागरूकता रथ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बेतिया। प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान के प्रचार प्रसार हेतु आज जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ के साथ कला जत्था की टीम को भी संलग्न किया गया है।जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 10.7.23 से प्रारंभ होकर 24.7. 23 तक संचालित किया जाएगा।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण,अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी,रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, सर्व शिक्षा योगेश कुमार, एएसडीएम, बेतिया अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष नामांकन अभियान के दौरान कला जत्था के 10 सदस्यों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों को कक्षा 09 में नामांकन हेतु नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि के माध्यम से जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।उन्होंने बताया कि जिले के सभी उच्च विद्यालयों को इस आशय की सूचना दी जा चुकी है कि नामांकन अभियान में अपने पोषक क्षेत्र अथवा अन्य जगह से कक्षा आठ उत्तीर्ण होकर आने वाले छात्रों को अपने विद्यालय में नामांकित करेंगे। विद्यालय स्तर पर इस अभियान में विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज का इस कार्य में समन्वय अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से वाहन से भेजे गए इन कला जत्था के सदस्यों का स्वागत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे तथा उन्हें अपने प्रखंड आदि क्षेत्रों में भ्रमण करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। यदि किसी पोषक क्षेत्र में बच्चे अनामांकित पाए जाते हैं तो पोषक क्षेत्र के विद्यालय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दोषी माना जाएगा। इस हेतु इनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

प्रथम सेमेस्टर का छठा दिन परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप से हुई सम्पन्न l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *