बैरगनिया काली चौक काली मंदिर के पास बैरगनिया महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

मीडिया हाउस 15ता.बैरगनिया। नगर परिषद के काली चौक काली मंदिर के पास बैरगनिया महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार रोज नृत्यकला कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल कॉलेज के छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर तरीके से मना जिसको देखने के लिए हजारों हजार के संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा जवान पुलिस प्रशासन लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई।वहीं चारों तरफ महाकाली के जयकारा लगाते रहे हैं वहीं मंच से सभी स्कूल के छात्राओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें सभी स्कूल के छात्राओं ने अपना जलवा भी बिखेरा वह अपनी कलाकृति का विस्तार किया जिसमें js बोर्डिंग स्कूल बैरगनिया इंपीरियल स्कूल बैरगनिया दयाराम एकेडमी स्कूल
मिशन बोर्डिंग स्कूल
राजकीय कृत उच्चमाध्यमिक विद्यालय
अक्लवय कोचिंग सेंटर पूर्वी चंपारण जिला के ढाका प्रखंड के फुलवरिया,चंदनबाड़ा सहित बैरगनिया प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के कई गांव के भी स्कूल के बच्चों का परफॉर्मेंस काफी सुंदर बेहतरीन रहा इस सभी कार्यक्रम का संचालन रौनियार फाउंडेशन के विजय गुप्ता ,अर्चना गुप्ता,काली मंदिर के अध्यक्ष रितेश जायसवाल के देखरेख में हुआ वरिष्ठ अतिथि रामा देवी पूर्वी चंपारण के ढाका विधायकll भाई पवन जायसवाल का समर्थन मिला वहीं हजारों हजार की संख्या में नगर के पटेल चौक से काली मंदिर चौक धर्मशाला चौक तक भारी भीड़ सभी लोगों की देखी गई। शाम 4:00 बजे से 10 बजे तक प्रोग्राम चलता रहा। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ देखी गई कंट्रोल से बाहर हो रही थी भीड़ पुलिस चौकसी मुस्तैद थी।बैरगनिया महोत्सव 2003 का आज महा आरती के बाद समापन होगा पांच दिवसीय 10 से 14 दिन। 5 दिवसीय बैरगनिया महोत्सव सीतामढ़ी जिला का इतिहास रहेगा बैरगनिया के लिए यह सौभाग्य है जिसमें सभी बच्चे सरकारी प्राइवेट स्कूलों के साक्षताओं का जलवा प्रदर्शन हुआ अपने कलाकृति को सारी दुनिया के सामने रखने का मौका मिला।बैरगनिया वासियों सहित सभी सेवादल का पूरा सहयोग मिला।