बरनवाल समाज को राजनीतिक भागीदारी मिले राजू बरनवाल

नरकटियागंज मीडिया हाऊस 29ता.संवाददाता।* पश्चिमी चंपारण के बरनवाल जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग ओबीसी 1 में शामिल करने की मांग को लेकर बरनवाल युवा मंच नरकटियागंज की एक बैठक मुस्कान स्वीट्स रेस्टुरेंट में आयोजित की गई इसमें भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल,महामंत्री अशोक कुमार बरनवाल, मंत्री जयशंकर बरनवाल, उपाध्यक्ष बच्चू लाल आर्य,राकेश बरनवाल एवं संरक्षक प्रो0 अनिल कुमार गुप्ता का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल ने बरनवाल जाति को अति पिछड़ा वर्ग ओबीसी 1में शामिल करने को जोरदार मांग रखी। साथ ही उन्होंने कहा की आजादी के 77 वर्षों बाद भी बरनवाल समाज सामाजिक ,आर्थिक,शैक्षणिक और राजनैतिक रूप से अत्यंत पिछड़ा हुआ है गरीब परिवारों के पढ़े लिखे बेरोजगार बच्चों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है बिहार सरकार के नौकरियों,योजनाओं व शैक्षणिक सहायताओं का लाभ हमे नही मिल पा रहा है इतने वर्षों बाद भी बरनवाल समाज का राजनीतिक भागीदारी भी नहीं हुई है जिसके कारण हमारी फरियाद सरकार तक नहीं पहुंच पाती है इसके लिए पटना के गर्दानीबाग में 20 अक्टूबर को बरनवाल समाज का महाधरणा होना है इस अवसर पर बरनवाल समाज के केंद्रीय संगठन को मजबूत करने पर भी विचार विमर्श भी किया गया अंत में अल्पाहार के बाद बैठक का समापन किया गया इस बैठक में बेतिया के पार्षद अनुराग बरनवाल,भाजपा प्रवक्ता पंकज बरनवाल,स्थानीय बरनवाल युवा मंच के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद बरनवाल,सचिव आशीष कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष राजू बरनवाल सहित सैकड़ों बरनवाल बंधुओं की उपस्थिति रही।

लौरिया पुलिस ने छापामारी कर उजाला बालू और एक ट्रैक्टर ट्रेलर को किया जप्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *