बेतिया (बिहार) मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 12ता. बेतिया नगर निगम किसी ना किसी कार्य के लिए चर्चा में बनी रहती है। कभी जमीन खरीद मामले में वित्तीय अनियमितता तो कभी डीजलवहीं विरोध करने पर नगर परिषद के ईओ भी अपनी आंखे बंद कर ले रहे हैं। ऐसा अब नहीं होगा। संदेश में विरोध जताते हुए चेतावनी दी गई है। खरीद में घोटाला या फिर कभी कर्मचारियों की हड़ताल। नगर निगम का हाल अब यह हो गया है कि अगर कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है तो कर्मियों व यूनियन द्वारा कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी जाती है। माहौल ऐसा हो गया है कि यहां काम कम विवाद ही ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ऐसे कई मामले हैंजो आए दिन शहर में चर्चा का विषय बने रहते हैं। ताजा मामला निगम के महापौर और नगर आयुक्त शंभू के कुमार के बीच देखने को मिल रहा है जहां एक दूसरे पर आरोप पे आरोप लग रहे हैं इन दोनों के बीच को लेकर बेतिया नगर निगम का विकास अधूरा पड़ चुका है यहां की आम जनता आए दिन अखबार की सुर्खियों में पड़कर शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है निगम में काम काम राजनीति ज्यादा और विकास अधूरा पड़ा हुआ है
अब वह माहौल नहीं है जो महीने पहले था। पहले वेतन के लिए दूसरे घर जी हुजूरी करनी पड़ती थी। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही दो ऐसे मामले भी आए जिसे लेकर नगर निगम कार्यालय में बवंडर मच गया।