बेतिया एसपी ने किया शिकारपुर थाना का औचक निरीक्षण।
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।10 नवंबर को पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन बेतिया द्वारा शिकारपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के क्रम में शिकारपुर थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की गई l इस दौरान थाना में अनुसंधानकर्तावार लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए कांडो के त्वरित निष्पादन करने एवं माननीय न्यायालय में ससमय त्रुटि रहित अंतिम प्रपत्र समर्पित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष शिकारपुर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे l
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
*बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संदर्भ में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है l*