भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा किसी भी कीमत पर नहीं बक्से जायेंगे दोषी

कृपा शंकर पांडेय.चोपन/सोनभद्र – बिते दिनों जुगैल थाना क्षेत्र में भाजपा बुथ अध्यक्ष की हत्या की खबर के बाद रविवार को राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के साथ सैकड़ों भाजपाई मृतक के घर पहुंच कर शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की| समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ व भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने परिवार को सांत्वना देकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का थानाध्यक्ष को आदेश दिया और कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर पाताल से भी खोजकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जुगैल क्षेत्र पुरी तरह से आदिवासी बाहुल्य होने पर बाहरी संदिग्ध भारी संख्या में अवैध रूप से बड़ी तेजी से बस रहे हैं उनको भी जांच कर वनवासीयो की जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की बात कही साथ ही मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम बनवाई गई जिसमें कालीचरण खरवार, सत्या केशरी, विनोद गिरी, रामदुलारे, रामपृत गुर्जर दीनानाथ खरवार तथा प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव जो जुगैल क्षेत्र में अवैध रूप से जाति विशेष के लोग आदिवासियों को बहला फुसलाकर उनकी जमीन लेकर रह रहे हैं और फिर उन्ही आदिवासियों के साथ गलत करते हैं उनको चिन्हित कर लिस्ट बनाई जाय ताकि जांच करवाकर उनको बेदखल किया जा सके | इस दौरान राज्य मंत्री ने पहल दिखाते हुए मृतक के अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की बात कही। मंत्री ने अनाथ बच्चों के रहन सहन, खाने पीने और पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी ली। । इस मौके पर जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, प्रदीप अग्रवाल,मंजू गिरी, राजेश अग्रहरी,विशाल गुप्ता, विकास चौबे, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, संदीप पाण्डेय, गुड्डू सिंह गोंड़, पम्मी केशरी, कालीचरण, सत्या केशरी, सत्यदेव पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे|

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सेवाकुंज आश्रम चपकी में अनुसूचित जनजाति एवं वनवासी को वनाधिकार के तहत पट्टा वितरण किये 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *