हरियाणा : कांग्रेस के कामों को गिनवा रही भाजपा : सांसद दीपेंद्र हुड्डा
फतेहाबाद,13 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के कामों को गिनवा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फतेहाबाद आए थे और कांग्रेस के कामों को गिनवा कर चले गए। इस मामले में लीपापोती करने के लिए अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। अब भाजपा की सरकार जाने में एक महीना शेष रह गया है। वो सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं, जबकि कांग्रेस सिलेंडर के दाम को लेकर पिछले 10 सालों से आवाज उठा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 500 का सिलेंडर देने का वादा किया, तो अब भाजपा सरकार ने भी इसी तरह की घोषणा कर डाली, लेकिन कहा जा रहा है कि 500 का सिलेंडर नवंबर के बाद मिलेगा। यानी इस सरकार में आखिरी रोटी भी महंगे सिलेंडर पर ही बनाए जाएगी। मुख्यमंत्री के पास फतेहाबाद में गिनवाने के लिए काम नहीं थे तो उन्होंने इसी मंच से हुड्डा सरकार के दौरान हुए कामों को गिनवा डाला।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष से ही हिसाब मांगने लगे। विपक्ष हिसाब मांगता है, हिसाब मांगना सरकार का काम नहीं। यानी आप भी मान रहे हो कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है और भाजपा सत्ता से जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में टिकट मांगने वालों की लाइन लगी हुई है, ढाई हजार के करीब लोगों ने आवेदन किया है। लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा साफ तौर पर कह चुके हैं, कि जो उम्मीदवार टिकट के लायक होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा, बाकी बचे आवेदकों को भी कांग्रेस में पूरी तरजीह मिलेगी।
बता दें कि हरियाणा में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। इससे पहले 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव होना है। इसी के चलते राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है।
–आईएएनएस
एसएम/सीबीटी