शार्ट सर्किट से बूट हाउस में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.चिरैया(पूर्वी चंपारण)। ब्लॉक रोड मंसूरी टोला स्थित रितेश बूट हाउस में गुरुवार की रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से पचास हजार से अधिक के जूते व चप्पल जलकर खाक हो गए। थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी दुकानदार रणधीर कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि दुकान खुली थी कि अचानक चरचराहट की आवाज आई और आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गया। सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण व दुकानदार ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वही आग बुझाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जबतक आग बुझाई गई तब तक दुकान में रखे जूते, चप्पल और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। घटना की खबर मिलते ही राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इस बावत अग्नि पीड़ित गुड्डू यादव ने इसकी सूचना थाना व अंचल को दे दिया है।

छपरा नगर निगम मेयर राखी गुप्ता की सदस्यता रद्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *