झारखंड के साहिबगंज में कारोबारी को गोलियों से भूना, लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल

साहिबगंज, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले के एक बड़े कारोबारी शालिग्राम मंडल की अपराधियों ने हत्या कर दी। सोमवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी है। शालिग्राम मंडल पेट्रोल पंप और बस ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी थे। ‘मंडल कोच’ नाम से उनकी कई बसें चलती हैं।

बताया जा रहा है कि वे राजमहल शहर के तीन पहाड़ के पास अपने पेट्रोल पंप से रोजाना की तरह सेल कलेक्शन की राशि लेकर घर लौट रहे थे, तब एक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल कारोबारी शालिग्राम मंडल को तत्काल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, उनके पास करीब एक लाख रुपए थे, जिसे लूटकर अपराधी फरार हो गए। उनकी हत्या लूटपाट के दौरान की गई है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी तहकीकात की जा रही है।

डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार शालिग्राम मंडल सोमवार सुबह अपने पेट्रोल पंप पर गए थे। वहां से व्यावसायिक कलेक्शन लेकर घर लौट रहे थे।

इसी दौरान लालबान पुल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग की। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

वारदात की खबर पूरे शहर में तेजी से फैली और देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहर के लोग वारदात को लेकर विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

पाकिस्तान: कुर्रम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 43, जनता सरकार से नराज, सड़कों पर उतर जताया रोष

तीन पहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *