सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर चार नामजद सहित 35 अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज़
अनिकेत श्रीवास्तव, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता. ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 12 तारीख को मतदान सामग्र लेकर जा रहे पिकअप वाहन को रोके जाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर राजनीतिक दलों के 4 नेताओं सहित 35 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। रास्ते में राजनीतिक दलों के नेताओं ने गाड़ी को रोककर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस मामले में ओबरा थाना पुलिस द्वारा धारा 186, 332, 353, 66 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे