Sonebhadra.फैमेक्स प्रोग्राम के अंतर्गत 11 वीं बटालियन एनडीआरएफ, वाराणसी के 30 सदस्यों द्वारा जनपद में भ्रमण।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.सोनभद्र-राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशन पर फैमेक्स प्रोग्राम के अंतर्गत 11 वीं बटालियन एनडीआरएफ, वाराणसी के 30 सदस्यों द्वारा जनपद में दिनांक 15.04.2023 से 27.06.2023 के मध्य दिनों में अवस्थापन के रूप में आए टीम कमांडर काना जयपाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशन पर ज़िला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के सहयोग से जनपद के विभिन्न आपदा प्रबंधन संबंधित.!

 

औद्योगिक जोखिम इकाइयों व जनपद की प्रमुख आपदाओं आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, बाढ़ और भूकंप आदि विभिन्न आपदाओं* के प्रति जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर/ रेकी कर आंकड़ों के आकलन के आधार पर *आपदा संबंधी मॉक एक्सरसाइज व आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* अगले 10 दिनों में *विभिन्न सरकारी भवनों/ स्कूलों /नगर पंचायतों/संबंधित ब्लाक के क्षेत्रों व ग्राम पंचायत तथा विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर* पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस *दिनांक 16 जून, 2023 को ओबरा तहसील के विभिन्न औद्योगिक इकाइयां अल्ट्राटेक व ओबरा थर्मल पावर प्लांट के साथ-साथ सोन नदी* के आसपास क्षेत्रों का भ्रमण कर तथा *ज़िला आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला के साथ मिलकर दिनांक 17.06.2023 को रॉबर्ट्सगंज तहसील के विभिन्न ग्राम हिन्दुआरी, बहुआर , बैजनाथ आदि ग्रामों के नाजुकता/जोखिम का आकलन कर जागरूकता अभियान के कार्यक्रम तथा तहसील दिनांक 18.06.2023 को तहसील घोड़वाल के ग्रामों के साथ तहसील में प्राथमिक उपचार व विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु *जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, सोनभद्र* के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में *जनपद की रूपरेखा व आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु विभिन्न संवेदनशीलता व जोखिम का आकलन* के विषय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में तैनात जिला आपदा विशेषज्ञ के साथ बैठक कर जनपद की *आपदा, जोखिम व संवेदनशीलता* के विषय में चर्चा कर विस्तृत जानकारी संबंधित एनडीआरएफ के टीम कमांडर द्वारा प्राप्त की गई और साथ ही साथ अगले 10 दिनों तक के विभिन्न स्थानों पर किए गए कार्यक्रमों के विषय में चर्चा कर जागरूकता कार्यक्रम हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु योजना तैयार की गई।

आत्महत्या के लिए उकसाने व मृतका के साक्ष्य को छिपाने का प्रयास करने वाले 5 गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *