उमर सरकार पर केंद्र ने कोई आरोप नहीं लगाया : कविंदर गुप्ता

जम्मू, 2 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में आतंकवादी हमलों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

कविंदर गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा हमारे लिए हमेशा एक महत्वपूर्ण चुनौती रहा है। कई हमलों को रोकने में सफलता मिली है और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका इस संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण है। सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाना और आतंकवादियों पर विश्वास करना उचित नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अपने प्राणों की परवाह किए बिना आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं और यहां शांति बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणियों का भी जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कभी भी उमर अब्दुल्ला सरकार पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए। अब्दुल्ला एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक बताते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। पकड़े गए आतंकवादियों को यहां आश्रय देने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें जेल में नहीं रखा जाना चाहिए ताकि वे वहां से भी साजिशें कर सकें। उन्होंने फारूक अब्दुल्ला से अपील की कि वह सुरक्षा बलों का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ने आतंकवाद को नजदीक से देखा है और उन्हें पता है कि इसका कोई वैध उद्देश्य नहीं है।

टोक्यो में तेजी से बढ़ रहे सिफलिस वायरस के मामले

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *